Google Question Hub Kya hai? Or Kaise Use Kare

Google Question Hub Kya hai?आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं. Google Question Hub Kaise Use Kare? इसके बारे में भी मैं आपको सारी जानकारी दूंगा तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी होने वाला है. इस आर्टिकल को आप जरूर पूरा ध्यान से पढ़ते रहना. अगर आपको कोई भी टॉपिक या फिर कौन सी पैराग्राफ समझ में नहीं आए तो जरूर आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं.

आपने से ऐसे बहुत सारे मेरे भाई हैं जो कि ब्लॉगिंग करते हैं अपनी एकदम टाइट चलाते हैं. ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत होती होगी जब उन्हें रोजाना आर्टिकल के टॉपिक नहीं मिलते होंगे. तो आप में से बहुत सारे लोगों ने यह सोचा होगा कि वह Google Question Hub के सहायता लें. जैसा कि आपको पता होगा कि गूगल में भी अब हिंदी ब्लॉगिंग का क्रेज इनक्रीस होता जा रहा है.

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग करना स्टार्ट कर दी है यानी हिंदी में अपनी वेबसाइट को चलाना स्टार्ट कर दिया है. तो गूगल से ऐसे बहुत सारे हिंदी में क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनके की आंसर अभी तक या बोलो उन पर अभी तक आर्टिकल अवेलेबल नहीं है. 

Google Question Hub ऐसे में आपको मदद करता है और गूगल से जो क्वेश्चन पूछे जाते हैं उसके बारे में आपको यह बताता है.

Google Question Hub Kya hai?

सबसे पहले तो आपको यह बता देता हूं Google Question Hub Kya hai? उसके बाद मैं आपको यह भी बताऊंगा कि यह किस तरीके से काम करता है आप किस तरीके से इस Tool का इस्तेमाल कर सकते हो.

Google Question Hub गूगल का ही एक टूल है जो कि आपको गूगल से पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताता है जिनके बारे में अभी तक गूगल पर Content अवेलेबल नहीं है. अगर आप एक ब्लॉगर हो आप अपनी एक वेबसाइट चलाते हो तो आपको Google Question Hub बहुत ज्यादा मदद करेगा.

Read Also

Google Question Hub का सिंपल सा काम है. कि आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी है. अपनी कैटेगरी जब आप सेलेक्ट कर लोगे. तो उस केटेगरी से रिलेटेड गूगल पर जो सवाल पूछे जाते हैं. वह सवाल आपको गूगल बताएगा. जब आपको इन सवालों के बारे में पता चल जाएगा तो. आप उन पर कांटेक्ट लिख सकते हो. आर्टिकल लिख सकते हो जिससे कि लोगों को भी मदद होगी और आप की वेबसाइट पर रैंक करेगी.

अगर मैं आपको इसके सिंपल परिभाषा बताओ तो Google Question Hub गूगल के द्वारा ही बनाया गया एक ऐसा Tool है. जो कि आपको बताता है गूगल से पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के बारे में जिन पर कि अभी तक गूगल पर आर्टिकल अवेलेबल नहीं है. या बोलो सही तरीके से कांटेक्ट नहीं है. 

Google Question Hub Kaise Use Kare?

अब मैं आपको बताता हूं कि Google Question Hub Kaise Use Kare? जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा कि यह क्या है लेकिन इस Tool का इस्तेमाल आप किस तरीके से कर सकते हो. यह जानना भी आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. तो चली अपने आप को स्टेप बाय स्टेप बताता हूं.

सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है आपको सर्च करना है Google Question Hub वहां पर आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट मिल जाएगी सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपने गूगल अकाउंट के थ्रू अकाउंट क्रिएट कर लेना है.

यह काम करने के बाद आपको यहां पर कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. जैसे कि आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी. आपको अपनी वेबसाइट के बारे में बताना होगा. यह काम जैसे आप सभी लोग करोगे तो आपने जो जो कहते किसे सेलेक्ट करें हैं उस केटेगरी से जुड़े बहुत सारे सवाल आपके सामने आ जाएंगे. या फिर आपको ईमेल पर बता दिए जाएंगे.

Google Question Hub Kya hai
Google Question Hub Kya hai

Google Question Hub यहां से आपको जितने भी सवाल मिलेंगे उनको आप सभी लोग को एक Keywords की तरह इस्तेमाल करते हुए. अपने आर्टिकल में लगाना है. इन सवालों को गूगल पर बहुत ज्यादा मात्रा में पूछा जाता है. इसीलिए यह टूल आपको इन क्वेश्चन के बारे में बताता है.

Latest For You

दोस्तों इस तरीके से आप सभी लोगों को यह Tool बहुत ज्यादा मदद करेगा अगर आपको रोजाना अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने के लिए टॉपिक नहीं मिलता है तो इस Tool का जरूर आप सभी लोग उपयोग करिएगा. जिससे आपकी वेबसाइट भी जल्दी से जल्दी रैंक करेगी.

Google Question Hub के फायदे?

दोस्तों अपने आप को Google Question Hub के कुछ फायदों के बारे में भी बताता हूं. अगर आप इस फूल का उपयोग करते हो. तो इससे आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं आपकी वेबसाइट को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. इसके बारे में भी मैं आपको जानकारी दे देता हूं.

  • अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करते हो तो यहां से आपको अनलिमिटेड आर्टिकल के आईडिया मिल जाएंगे जिन पर कि आप अपनी वेबसाइट के लिए Content बना सकते हो.
  • यहां से आपको जितने भी सवाल मिलेंगे उन पर अगर आप आर्टिकल लिखोगे तो गूगल से आपकी साइट पर ट्रैफिक भी आना शुरू हो जाएगा.
  • यहां से आपको जितने भी सवाल मिलेंगे इन सारे सवालों को गूगल पर बहुत ज्यादा मात्रा पर सर्च किया जाता है. तो इससे अगर आप इन पर आर्टिकल लिखोगे तो आपकी साइड का ट्राफिक बढ़ेगा.
  • यहां से आपको जितने भी Keywords मिलेंगे. या फिर बोल दो जितने भी आपको सवाल मिलेंगे. वह सारे लो कॉन्पिटिशन होते हैं. उन पर कंपटीशन कम होगा और ट्राफिक ज्यादा होगा. तो इससे आपकी वेबसाइट जल्दी ग्रो करेंगी.

तो दोस्तों यह कुछ Google Question Hub के फायदे हैं अगर आप इसको इस्तेमाल करते हो तो इससे आपकी वेबसाइट जल्दी से जल्दी Grow करेगी.

Conclusion

इस आर्टिकल के जरिए हम सभी लोगों ने सिखा Google Question Hub Kya hai? इसके साथ साथ Google Question Hub Kaise Use Kare? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन को कि इस आर्टिकल की जरूरत है. अगर आपको अभी भी कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 

5 thoughts on “Google Question Hub Kya hai? Or Kaise Use Kare”

Leave a Comment