Google AdSense Approval Trick (Only 5 Hour) in 2021

Google AdSense Approval Trick 2021. जी हां दोस्तों आज हम इसी के बारे में सारी जानकारी जानने वाले हैं. अगर आपके पास भी एक वेबसाइट है या फिर एक ब्लॉग है जिसको कि आप गूगल ऐडसेंस में अप्रूव करा कर अपने ब्लॉग पर एडवर्टाइजमेंट दिखाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल लेने में आपको बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है. जब आप गूगल ऐडसेंस में अपनी वेबसाइट को अप्लाई करते हो तो वहां पर ऐडसेंस आपके साइट को रिजेक्ट कर देता है किसी न किसी रीजन की वजह से.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं Google AdSense Approval Kaise le के साथ में आप सभी लोगों को AdSense Approval Trick 2021 के बारे में बताने वाला हूं जिसको अगर आप इस्तेमाल करते हो तो सिर्फ और सिर्फ 5 घंटे के अंदर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाए. तो अगर आप भी अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट को जल्दी से जल्दी AdSense Approval कराना चाहते हो. यह वाले आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

देखिए जब भी हम कोई नई वेबसाइट को शुरू करते हैं तो सबसे पहला और सबसे इंपॉर्टेंट जो हमारी क्वायरी देती है वह यह रहते हैं. कि हम हमारी वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल किस तरीके से करें क्योंकि जब उसका फल मिल जाता है. तो बहुत ज्यादा खुशी भी होती है क्योंकि ऐडसेंस ही एक बड़ा जरिया है जहां से कि हम पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं वेबसाइट की मदद से. चलिए हम समझते हैं कि आखिर किस तरीके से आप Google AdSense Approval  ले सकते हो.

Google AdSense Approval Trick 2021

चलिए दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं Google AdSense Approval Trick 2021 के बारे में. वैसे मैं अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना ब्लॉगिंग से रिलेटेडTutorial डालता रहता हूं. तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. यहां पर मैं आपको सिर्फ 4 ट्रिक बताऊंगा चार मेथड बताऊंगा. उसको आप को फॉलो करना है और यह इस टाइप जैसे आप फॉलो करोगे और गूगल ऐडसेंस में अपने साइड को ऐड करोगे तो सिर्फ 5 घंटे में आपको अप्रूवल मिल जाएगा यह मेरी गारंटी है. 

  • Publish Quality Article 25+
  • Submit Site in Google Search Console+Sitemap
  • Theme+Customize
  • Main Pages

अगर आप इन चारों पॉइंट को ध्यान में रखते हुए अपनी वेबसाइट पर काम करते हो तो सिर्फ 5 घंटे में आपको अप्रूवल मिलेगा क्योंकि यह मेरा एक्सपीरियंस बोलता है मैंने 50 से भी ज्यादा वेबसाइट को अभी तक गूगल ऐडसेंस में अप्रूवल करवाया है. नीचे मैं आपको इन चारों पॉइंट को डिटेल में एक्सप्लेन करने वाला हूं.

Quality Article Kaise Likhen?

पहला जो हमारा AdSense Approval Trick 2021 आता है वह आता है क्वालिटी कोंटेक्ट में रहना क्वालिटी आर्टिकल डालना अपनी वेबसाइट पर. अपने से बहुत सारे लोग जो कि खुद से आर्टिकल लिखते होंगे और सोचते होंगे कि हम खुद से टाइप करके आर्टिकल बना रहे हैं मतलब यह है क्वालिटी कॉन्टेंट है. जी नहीं ऐसा कुछ नहीं है आपकी सोच बिल्कुल गलत है.

अगर आपको क्वालिटी कॉन्टेंट बनाना है तो आपको जिस भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे हो उस टॉपिक से जुड़ी जितने भी लोगों के क्वायरी है क्वेश्चन है वह आपके आर्टिकल में Solved होने चाहिए.

इसके अलावा गूगल ऐडसेंस समय कहता है कि आप ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखो जो कि गूगल पर बहुत कम अवेलेबल हो और लोग उनके बारे में ज्यादा सर्च करते हो अगर आप ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखोगे जो गूगल पर ऑलरेडी बहुत ज्यादा मात्रा में पड़े हुए हैं तो ऐसे में आपका कांटेक्ट लो वैल्यू कांटेक्ट होगा.

 तो अपने कांटेक्ट को क्वालिटी बनाने से पहले कुछ ऐसा टॉपिक्स को फाइंड करें जो की क्वालिटी टॉपिक हो एंड उसके बाद उस पर बढ़िया से बढ़िया कॉन्टेंट लिखें लगभग आपको अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए 25 से ज्यादा पोस्ट डालने पड़ेंगे.

Article Topics कहां मिलेंगे? AdSense Approval Trick ?

आप सभी लोग के दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर आर्टिकल के लिए क्वालिटी टॉपिक कहां से मिलेगा किस टॉपिक पर हम आर्टिकल लिखे हैं जो भी हमारी कैटेगरी है उस केटेगरी से जुड़े क्वालिटी टॉपिक हमें कहां पर मिलेंगे तो चली है उसके बारे में मैं आपको बताता हूं. 

सबसे पहला और सबसे बढ़िया जो प्लेटफार्म है जहां पर आप अनलिमिटेड टॉपिक ढूंढ सकते हो अपनी कैटेगरी से जुड़े वह है google question hub.हां यहां पर आपको जाना है जाने के बाद अपना अकाउंट बनाना है अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी है एंड गूगल में पूछे जाने वाले एसएससी क्वेश्चन आपको मिल जाएंगे उन पर आपको आर्टिकल लिखना है.

यहां से अगर आप अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल के लिए टॉपिक लेते हो तो हंड्रेड परसेंट आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा.

Submit Site in Google Search Console+Sitemap

अब जो हमारा AdSense Approval Trick 2021 आता है वह यह है कि आपको अपनी साइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है इसके साथ-साथ आपको अपनी वेबसाइट Sitemap बनाकर गूगल सर्च कंसोल में डालना है. यह जो काम है यह बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं करोगे तो आपकी वेबसाइट गूगल में इंडेक्स नहीं होगी.

 जब आपकी वेबसाइट गूगल में इंडेक्स नहीं होगी तो गूगल से विजिटर आपकी वेबसाइट पर नहीं आ पाएंगे और यह काम अगर आप नहीं करते हो तो AdSense आपकी वेबसाइट को रिजेक्ट कर देगा और वहां पर आपको पॉलिसी पॉल्यूशन का एरर आ जाएगा.

आपको अपनी साइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है. अगर आपको नहीं आता है तो इस पर हमने यूट्यूब चैनल बना रखा है वीडियो का लिंक आपको मिल जाएगा जाकर आप उसे देख सकते हो समझ सकते हो और सीख सकते हो किस तरीके से साइट को गूगल सर्च फॉर्म सबमिट करना है उसके बाद साइड में किस तरीके से डालना है सारी इंफॉर्मेशन दि.

Theme+Customize

जो हमारी नेक्स्ट ट्रिक आती है उसमें आपको अपनी वेबसाइट को सही तरीके से Customize करना होगा साथ ही साथ आपको एक बढ़िया सी टेंपलेट का इस्तेमाल करना होगा चाहे ब्लॉगर प्लेटफार्म को यूज कर रहे हो या फिर आप वर्डप्रेस को यूज कर रहे हो.

गूगल ऐडसेंस का कहना यह है कि आपकी जो वेबसाइट है उस वेबसाइट का लुक एकदम सिंपल होना चाहिए कोई भी यूजर अगर आप की वेबसाइट पर आता है तो उसे देखते ही समझ जाना चाहिए कि आपकी वेबसाइट पर इस जगह पर यह चीज है.

कहने का मतलब सिंपल है आपको एक बढ़िया ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस की थीम का इस्तेमाल करना है उसको सही तरीके से कस्टमाइज करना है ऑर्डर सेक्शन में फुटैक्शन में अब आउट कांटेक्ट प्राइवेसी पॉलिसी के पेड़ लगाने हैं मैन्यू सही तरीके से आपको बनाना है.  इसके अलावा आपको अपनी वेबसाइट को बढ़िया से बढ़िया तरीके से डिजाइन करना है अगर आपको नहीं आता है इस पर भी हमने वीडियो बना रखा है

Theme Or Template कहां से मिलेगा?

कंफ्यूज हो कि आप अपनी वेबसाइट के लिए चाहे ब्लॉगर पर है या वर्डप्रेस पर है बढ़िया थीम या फिर टेंप्लेट कहां से डाउनलोड करें? तो चलिए उसके बारे में भी मैं आपको बता देता हूं जहां से कि आप बिल्कुल फ्री में प्रीमियम टेंपलेट और थे उसको डाउनलोड कर पाओगे और इस्तेमाल कर पाओगे.

Download Unlimited Blogger Template Premium FREE

WordPress GPL Themes

Basicaly के लिए मैंने आपके लिए एक स्टोर बनाया है जहां पर आपको प्रीमियम वर्जन की थीम बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी उस स्टोर का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप जाकर वहां से अपनी मनपसंद कोई भी टेंपलेट या फिर से हम को डाउनलोड कर सकते हो और अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हो.

Create Blog Main Pages

अब जो हमारा लास्ट मेथड आता है लास्ट ट्रिक आती है उसमें आपको अपनी वेबसाइट के लिए कुछ पेजस बनाने होंगे कुछ ऐसे इंपॉर्टेंट पहले जो कि आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने में बहुत ज्यादा मदद करेंगे.

 नीचे मैं आपको कुछ इंपॉर्टेंट पेज के नाम बता रहा हूं वह आपको अपनी वेबसाइट में क्रिएट करने हैं.

  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Disclaimer

यह चार पेज है जो कि आपको अपनी वेबसाइट पर बनाने होते हैं अपने से बहुत सारे लोगों को नहीं पता होगा कि इन पेजेस को किस तरीके से क्रिएट करना है. बहुत ज्यादा सिंपल मेथड है गूगल पर आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप ऑटोजेनरेट कर सकते हो इन पेजेस को अगर आपको नहीं पता कि मैं क्या लिखना होता है.

दोस्तों यह तो कुछ 4 स्टेप थे जिनको अगर आप फॉलो करते हो तो आपको आसानी से गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा. लेकिन इसमें भी बहुत सारे लोग छोटी-छोटी गलतियां करते हैं तो चलिए उस पर थोड़ा प्रकाश डालते हैं और आपको डिटेल में समझाते हैं.

Secret AdSense Approval Trick 2021

अब मैं आपको अपनी कुछ पर्सनल टिप्स एंड ट्रिक्स दे AdSense Approval Trick 2021 लेने की और अगर आप सिगरेट ट्रिक जानना चाहते हो तो जरूर यार ध्यान से पढ़ते रहना ध्यान से समझना. ऊपर जो मैंने आपको 4 स्टेप बताइए वह आप सभी लोग सही तरीके से फॉलो कर लोगे लेकिन उन 4 स्टेप के अंदर छोटी-छोटी बहुत सारे स्टेप आती है उसमें अगर आपको गलती करते हो तो उसके आगे आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती है.

Google AdSense Approval Trick 2021

Don’t Use Copyright Content

अपने जैसे बहुत सारे नए नए यूजर है जो गूगल से डायरेक्ट लिए कोई भी इमेज को कोई भी वीडियो को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर इंसर्ट कर लेते हैं या फिर थोड़ा बहुत कॉन्टेंट किसी और वेबसाइट से कॉपी कर कर अपनी वेबसाइट पर डाल देते हैं. 

अगर आप किसी और का कांटेक्ट चाहे वह टेक्स्ट हो इमेज हो वीडियो हो कोई भी हो अगर आप इसे कॉपी कर कर अपनी वेबसाइट पर डालते हो तो आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल बिल्कुल भी नहीं मिलने वाला है तो आपको अगर कोई इमेज चाहिए तो आप फ्री इमेज डाउनलोड करें.  इसके अलावा अगर आप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप खुद से इमेज को बना भी सकते हो.

Website Age? 

ऊपर जो 4 स्टेप मैंने आपको बताई उसको फॉलो करने के बाद जो सेकंड मिस्टेक लोग करते हैं वह करते हैं. की वेबसाइट को बनाया नहीं क्या गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए अप्लाई कर दिया. कम से कम आपको अपनी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करने से पहले 15 दिन वेट करना है यानी कि अगर आपने कोई आज नया डोमेन क्रिएट किया है खरीदा है तो 15 दिन बाद ही उसे गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करें.

अगर आपने आज ही कोई वेबसाइट बनाई है 4 दिन बाद 5 दिन बाद उसे आप सच में अप्लाई करते हो तो ऐसे में अंडर कंस्ट्रक्शन का और आपकी साइट पर आ जाएगा. गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करने से पहले 15 दिन का वेट जरूर करें.

Minimum Post?

अब बहुत सारे लोग यार कंफ्यूज रहते हैं वह अलग-अलग यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और आकर मुझे बोलते हैं कि भाई उस बंदे को 10 पोस्ट पर अप्रूवल मिल गया किसी और भाई को पांच पोस्ट पर अप्रूवल मिल गया तो हमें क्या करना चाहिए हमें कितने आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर डालने चाहिए जिससे कि हमें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल तुरंत मिल जाए.

तो चलिए इस पर भी थोड़ा प्रकाश डालते हैं अगर आपको जहां तक मेरा एक्सपीरियंस है 2021 मैं अगर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना है तो आपको अपनी वेबसाइट पर 25+ आर्टिकल्स डालने होंगे. इससे कम पर भी मिल जाता है और कभी-कभी इससे ज्यादा डालने पर भी नहीं मिलता है तो यह आपकी किस्मत पर डिपेंड है लेकिन जहां तक एक्सपीरियंस बोलता है आपको 25 आर्टिकल डालने ही चाहिए.

Free Theme Vs Paid Theme

दोस्तों अभी तक मैंने  बहुत सारे AdSense Approval Trick 2021 बता दिया है और एक आखरी ट्रिक और बता देता हूं या फिर एक साला मान लो बहुत सारे ऐसे दुनिया में लोग मौजूद हैं जो कि मुझे सोशल मीडिया पर पूछते हैं कि हमने फ्री थीम यूज करें इसलिए हमें हॉट सेंस का प्रबल नहीं मिल रहा और बहुत सारे लोग मुझसे पूछते पूछते हैं कि फ्री थीम यूज करनी चाहिए या फिर पैड करनी चाहिए आखिर क्या करें हम.

बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं कि फ्री थीम का इस्तेमाल करने पर ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता उन्हें पैसे देकर एक पेड़ सिम खरीदनी होगी. तो यह जो भी बंदे सोचते हैं बिल्कुल गलत सोचते हैं आपको फ्री थीम पर भी गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा.

Bonus AdSense Approval Trick 2021

जाते जाते हैं मैं आप सभी लोगों को एक सलाह दे देता हूं एक बोनस ट्रिक बता देता हूं जो कि 99% काम करती है.  ऊपर मैंने आपको अभी तक बहुत ज्यादा तरीके मेथड और ट्रिक बताएं हैं लेकिन यहां पर सबसे इंपॉर्टेंट बात आती है कि अगर आपको ऐडसेंस का अप्रूवल एक ही बारे में लेना है तो सबसे इंपॉर्टेंट जो गूगल ऐडसेंस मानता है वह मानता है आपका Content.

अगर आपने बहुत ज्यादा नेक्स्ट लेवल का यूनिक कान्वेंट लिखा है और आपने ऊपर बताए गए कोई सी भी मेथड को यूज़ नहीं किया है फिर भी आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा क्योंकि वह बोलते हैं ना कॉन्टेंट इस किंग. 

जहां तक हो सके अपनी वेबसाइट का कांटेक्ट को सुधारो बढ़िया से बढ़िया कॉन्टेंट बनाने की कोशिश करो इस आर्टिकल को नोटिस करो मैंने आपकी कितनी ज्यादा क्वाइर इसको सोल्ड करा है इस आर्टिकल के जरिए तो इसे कहते हैं क्वालिटी कॉन्टेंट इसी तरीके से आप अपनी वेबसाइट पर कांटेक्ट डालने की कोशिश करो.

कैसी लगी Google AdSense Approval Trick 2021?

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आप Google AdSense Approval Trick 2021 बताया और साथ ही साथ कुछ अपनी पर्सनल टिप्स एंड ट्रिक्स भी शेयर करें जिसको कि अगर आप फॉलो करते हो तो सिर्फ 5 घंटे के अंदर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा. अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही हो तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हो मैं पर्सनली आपकी बहुत ज्यादा हेल्प कर सकता हूं ब्लॉगिंग साइट एड गूगल ऐडसेंस से रिलेटेड.

इस आर्टिकल में बता  आर्टिकल में बताइए AdSense Approval Trick  अगर आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद.

63 thoughts on “Google AdSense Approval Trick (Only 5 Hour) in 2021”

  1. My brother recommended, I might like this web site. He was totally right. This put up actually made my day. You can not believe just how much time I had spent for this information! Thank you for sharing I believe a lot of people will be surprised to read this article. This article provides light by which we can notice the reality. This really is very nice one and allows advanced information. Get It SMS is a India No 1 bulk SMS Service provider. We are giving special offer in bulk SMS service. Our Services are Voice SMS, promotional bulk SMS, transactional SMS, miss call service, bulk e-mailing, transactional bulk SMS, Missed call alert Whatsapp SMS and website Design. Sign Up for a free trial!

    Reply

Leave a Comment