Google Web Stories Kaise Banaye? इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे. अगर आप भी वेब स्टोरी बनाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें. इस आर्टिकल में हम शुरू से लेकर एंड तक सारा एडवांस नॉलेज आपको देंगे.
दोस्तों अभी के समय में गूगल वेब स्टोरी काफी ज्यादा ट्रेनिंग में है, गूगल वेब स्टोरी एक ऐसा माध्यम है ब्लॉगिंग के अंदर जिससे कि आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो वह भी कम समय में. लेकिन इसके लिए आपको एक प्रॉपर मेथड पता होना जरूरी है तो उसी के बारे में हम आपको बताएंगे.
Web Stories Kaise Banaye? और बेबी स्टोरी से पैसा कैसे कमाए अगर आप सीखना चाहते हो तो इस आर्टिकल को आप जरूर ध्यान से पढ़े और पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.
Table of Contents
Google Web Stories क्या है?
Google Web Stories Kaise Banaye? यह जानने से पहले अगर आपको नहीं पता है Web स्टोरी क्या है? तो उसके बारे में हम आपको थोड़ा सा बता देते हैं.
दोस्तों जैसे आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाते हो, अपने दोस्त का बर्थडे हो गया उसको शुभकामनाएं देते हो उसी तरीके से आप वेबसाइट पर स्टोरी बना सकते हो.अपनी वेबसाइट पर स्टोरी आप अलग-अलग कैटेगरी के ऊपर बना सकते हो, जैसे कोई Trending न्यूज़, हेल्थ, एजुकेशन और अन्य टॉपिक पर आप स्टोरी बना सकते हो.
मतलब आपको कुछ इमेजेस लगानी है और उन पर आपको कुछ टेक्स्ट लिखना है फिर आप इन इमेज और टेक्स्ट पर एनिमेशन लगा सकते हो और एंड में आपकी एक स्टोरी बनकर तैयार हो जाती है.यह स्टोरी आपके मोबाइल के गूगल व गूगल क्रोम का ऐप होता है उसमें डिस्कवर के सेक्शन में आती है.
Google Web Stories से पैसा कैसे मिलता है?
अगर आप नए हो तो आपके दिमाग में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि वह स्टोरी से हम पैसा कैसे कमाएंगे? पैसा हमें कैसे मिलेगा? जब आप अपने वेबसाइट पर वेब स्टोरी बनाओगे. तो आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के साथ अप्रूव करा सकते हो.
अगर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस में अप्रूव हो जाती है तो उसके बाद आपकी वेबसाइट पर गूगल के ऐड आना स्टार्ट हो जाते हैं. जब ऑडियंस इन ऐड को देखती है या क्लिक करती है तो उससे आपको पैसा मिलता है.
इसी तरीके से जब आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस में अप्रूव हो जाएगी तो जब आप सब स्टोरी बनाओगे तो उन स्टोरी के बीच में गूगल के एडवर्टाइजमेंट आएंगे. जिससे कि आपको पैसा मिलेगा. फिलहाल यह एक तरीका है जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो.
Google Web Stories Kaise Banaye?
चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं Google Web Stories Kaise Banaye? ऊपर मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी वह भी स्टोरी क्या होता है कैसे आप इसके जरिए पैसा कमा सकते हो अब हम जानते हैं गूगल बेबी स्टोरी कैसे बनाएं.
दोस्तों सबसे पहले वह भी स्टोरी बनाने के कुछ रिक्वायरमेंट है उसके बारे में हम आपको बताते हैं.
Requirement For Web Stories
नीचे मैं आपको कुछ रिक्वायरमेंट बता रहा हूं क्योंकि वेब स्टोरी बनाने के लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट है.
- Domain
- Hosting
दोस्तों अगर आप वेब स्टोरी बनाकर पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास है एक वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट होना चाहिए.
और वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास डोमेन और होस्टिंग का होना जरूरी है.
सबसे पहले अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा और उसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग को खरीदना पड़ेगा.
New Blog Website कैसे बनाएं?
जैसा कि दोस्तों हमने आपको बताया कि वह भी स्टोरी बनाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए. और वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास डोमेन और होस्टिंग दोनों होनी चाहिए. Get Sarkari Yojana Latest Update on BJPyojana.in
तो अगर आप को सस्ते में काफी पावरफुल होस्टिंग चाहिए जिसके साथ आप को डोमेन फ्री में मिल जाए साथ ही फ्री में SEO Tools मिले तो आप नीचे दिए गए लिंक से होस्टिंग खरीदें.
Buy Domain & Hosting From Bluehost
दोस्तों अभी पर ब्लैक फ्राईडे की सेल चल रही है जिसमें कि आपको Hosting के साथ में Domain FREE में मिल जाएगा, कोई सा भी डोमेन आप फ्री में ले सकते हो जैसे .Com, .In, .Net और साथ ही ब्लॉगिंग के एडिशनल टूल्स भी मिलेंगे.
✅Black Friday Sale 70% Off
Buy Now –
▶️Free .Com Domain+Free SEO Tools
दोस्तों अगर आप मेरे ऊपर दिए हुए लिंक के मदद से होस्टिंग को खरीदते हो, तो आपको डिस्काउंट मिलेगा अन्यथा अगर आप डायरेक्ट जाकर खरीदोगे तो आपको Up to 60% ही डिस्काउंट मिलेगा तो जरूर आप ऊपर दिए हुए लिंक से डोमेन और होस्टिंग को खरीद लें.
अगर आपको नहीं आता है कि कैसे डोमेन और होस्टिंग को Bluehost से खरीदें. तो आप ऊपर दिए हुए वीडियो को देखकर सीख सकते हैं और डोमेन और होस्टिंग को खरीद सकते हैं.
Blog बनाकर AdSense Approval कैसे लें?
दोस्तों डोमेन और होस्टिंग को खरीदने के बाद अगर आपको नहीं आता है कि कैसे आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग को बना सकते हो, और Blog बनाने के बाद कैसे आपको उस वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा अगर आपको सीखना है तो इस पर हमने पूरा एक मास्टर कोर्स बनाया है हमारे यूट्यूब चैनल पर.
अगर आप उसको उसको देखते हो तो आपको सब कुछ आ जाएगा तो नीचे हम उसको उसको लगा रहे हैं चिंता ना करें बिल्कुल फ्री कोर्स है जिससे कि आप Blog बनाने से लेकर Blog को कैसे ऐडसेंस में अप्रूव कर आना है सारा बताया है.
अगर आपको यह कोर्स अच्छा लगता है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें हम वहां पर भी कांटेक्ट समय-समय पर डालते हैं.
ब्लॉग पर Google Web Stories Kaise Banaye?
चलिए अब मैं आपको सिखाता हूं अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Google Web Stories Kaise Banaye? दोस्तों जैसे ही आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को सेटअप करोगे उसके बाद आपको कुछ इंपॉर्टेंट प्लगइन अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करने पड़ेंगे उसके बाद आप गूगल पर भी स्टोरी बना पाओगे.
तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आपको क्या-क्या प्रोसेस को फॉलो करना है.
Step 1 – Install Plugin
- RankMath SEO Plugin
- Google Web Story Official Plugin
- Ad Inserter (For AdSense Ads)
- Google Site Kit (For Data Tracking)
सबसे पहले यह चार इंपॉर्टेंट प्लगइन आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में इंस्टॉल करें. इसके बाद आपको क्या करना है वह मैं आपको बताता हूं.
Step 2 – Web Stories के Topic कैसे Find करें?
दोस्तों Google Web Stories Kaise Banaye? यह जानने से पहले वह वेब स्टोरी बनाने के लिए आपके पास एक टॉपिक होना भी जरूरी है कि आप किस टॉपिक पर स्टोरी बनाओगे. नीचे मैं आपको कुछ प्लेटफार्म बता रहा हूं जिनका उपयोग करके आपको Web स्टोरी से जुड़े टॉपिक मिल जाएंगे.
उन प्लेटफार्म पर जाकर आप टॉपिक ले सकते हो और बेबी स्टोरी बना सकते हो.
- Google Trends
- News Website’s/ Google News
- Google Discover
- Searchable Keywords
- Bing, Yahoo News
दोस्तों यह पांच प्लेटफार्म मैंने आपको बताए हैं जहां से आपको Web स्टोरी के टॉपिक का आईडिया मिल जाएगा.
जैसे आप गूगल ट्रेंड का इस्तेमाल कर सकते हो आपको अलग-अलग कैटेगरी जैसे हेल्थ, बिजनेस, न्यूज एंटरटेनमेंट से जुड़े ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाएंगे जिन पर आप वेब स्टोरी बना सकते हो.
अगर आपको इन प्लेटफार्म का उपयोग करना नहीं आता है तो नीचे हम गूगल वेब स्टोरी का मास्टर कोर्स का वीडियो लगा रहे हैं उस वीडियो में यह सारी जानकारी प्रैक्टिकल बताई गई है तो आप उस वीडियो को जरूर देखें.
Google Web Stories Kaise Banaye सीखें
चलिए अब हम जानते हैं Google Web Stories Kaise Banaye? तो अगर आपने वेब स्टोरी के लिए टॉपिक फाइंड कर लिया है कि आपको किस टॉपिक पर बेबी स्टोरी बनानी है. तो सबसे पहले उस टॉपिक से जुड़ा कॉन्टेंट आपको तैयार करना पड़ेगा.
Step 1 – Make Content
सबसे पहले दोस्तों टॉपिक से जुड़े आठ से 10 लाइन आप बना लीजिए. आपको बहुत ज्यादा कांटेक्ट नहीं बनाना है.
लगभग आपको 170 वर्ड्स का कंटेंट तैयार करना है. दोस्तों याद रहे मिनिमम आप 8 लाइन जरूर बनाएं ताकि उन आठ लाइन की मदद से आठ अलग-अलग स्लाइड बन पाए.
Step 2 – Download Images
कंटेंट तैयार करने के बाद आपको अपने टॉपिक से जुड़ी तस्वीरों को डाउनलोड करना पड़ेगा. अपने टॉपिक को आप गूगल पर जाकर सर्च करें तो उससे जुड़ी तस्वीरें आपको मिल जाएगी. आपको ऐसी तस्वीरें डाउनलोड करनी है जिस पर किसी दूसरी कंपनी का वाटर मार्क ना हो.
अगर आपने 8 लाइन तैयार करी है तो आठ अलग-अलग हाई क्वालिटी इमेज को डाउनलोड कर लीजिए.
Step 3 – Create Slides
जो तस्वीरें आपने डाउनलोड करिए उनको अपलोड करें और अलग-अलग स्लाइड पर अलग-अलग तस्वीरें लगाए एंड उन तस्वीरों पर जो आपने कांटेक्ट बनाया है, हर एक तस्वीर पर एक एक लाइन आप लिख दीजिए.
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो नीचे हमने गूगल बेबी स्टोरी का मास्टर कोर्स को लगाया है जो कि बिल्कुल फ्री है उस वीडियो को देखकर आप प्रेक्टिकल ही समझ सकते हैं कैसे Web स्टोरी बनानी है.
Step 4 – SEO Settings
दोस्तों इमेज और टेक्स्ट को ऐड करने के बाद अब आपको अब की वेब स्टोरी का टाइटल डिस्क्रिप्शन व्हाट टैग डालने रहते हैं जो कि काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है.दोस्तों जहां से आपने कंटेंट बनाया है जिस आर्टिकल से में आईडिया लिया है उसी का टाइटल आप उपयोग में ले सकते हो, या उसको थोड़ा बहुत चेंज कर सकते हो.इसी तरीके से आपको अपनी बेबी स्टोरी का डिस्क्रिप्शन बनाना है, टॉपिक के बारे में आपको थोड़ा बहुत लिखना है.
साथ ही दोस्तों आपको अपनी स्टोरी के लिए एक हाई क्वालिटी पोस्टर तैयार करना है, आपने जो तस्वीरें डाउनलोड करें उनमें से किसी एक तस्वीर को आप पोस्टर पर लगा सकते हो.
अगर आप को समझने में तकलीफ हो रही है तो आप ऊपर दिए गए Google Web Stories Kaise Banaye (FREE Master Course) कुछ जरूर देखें उसमें हमने प्रैक्टिकल तरीके से सब कुछ डिटेल में बताया है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया Google Web Stories Kaise Banaye? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है वह अपनी स्टोरी से जुड़ी तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं हम आपकी हेल्प करेंगे धन्यवाद.