Best 3 Tool Website Ideas in 2020. Create Single Page Website

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर. आज मैं आपको बताने वाला हूं Best 3 Tool Website Ideas in 2020. अगर सिर्फ और सिर्फ एक सिंगल पेज की वेबसाइट बनाना चाहते हैं जिस पर कि आपको ज्यादा कांटेक्ट में डालने की जरूरत ना पड़े. ज्यादा आपको SEO नहीं करना पड़े. तो आज इस आर्टिकल को आप जरूर ध्यान से पढ़ते रहिएगा. मैं आपको इसी के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं.

इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Tool Website Ideas देने वाला हूं कि आप को किस तरीके की वेबसाइट बनानी चाहिए किस में आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा. किस तरह के की वेबसाइट पर आप को कम से कम काम करना पड़ेगा और आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लगा सकते हो अपनी वेबसाइट पर. सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो जरूर आर्टिकल को पूरा पढ़ना. और अगर आपको कोई भी टॉपिक समझ में नहीं आए तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो.

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि आज के टाइम पर जो भी ब्लॉगर लोग हैं. सभी लोग माइक्रो नीच वेबसाइट पर काम कर रहे हैं यानी कि किसी एक कैटेगरी या फिर किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करते हैं और उसी पर वह अपनी वेबसाइट को बनाते हैं. और गूगल भी इस तरह की की वेबसाइट को जल्दी रेन करवाता है क्योंकि यूजर को अपने टॉपिक से रिलेटेड रिजल्ट मिल जाता है जल्दी से जल्दी. तो इसीलिए आज के टाइम पर एक पेज की वेबसाइट बनाने का बहुत ज्यादा फायदा है.

Best 3 Tool Website Ideas in 2020

तो चलिए मैं आपको बताता हूं Tool Website Ideas के बारे में. साथ ही साथ में आपको यह भी बता दूंगा कि इस तरह के की वेबसाइट आफ कहां कहां पर बना सकते हो. क्या आपको इस तरह की की वेबसाइट बनाने के लिए कोई इंवेस्टमेंट करने की जरूरत है या नहीं. आपको कितना कॉन्टेंट डालना पड़ेगा कितना आपको SEO करना सारी जानकारी मैं आपको देने वाला हूं.

तो चलिए सबसे पहले हम Tool Website Ideas के बारे में जानते हैं. 

#1. YouTube Video Downloader Tool

सबसे पहला जो हमारा Tool Website Ideas आता है वह आता है यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का ट्यून बनाना. जैसा कि आपको पता होगा कि यूट्यूब पर हम डायरेक्ट किसी भी वीडियो को हमारे फोन में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. अगर डाउनलोड का जो ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करने पर वह यूट्यूब एप्लीकेशन के अंदर ही डाउनलोड होता है.

तो ऐसे में बहुत सारे यूजर गूगल पर सर्च करता है और ऐसे हमारे बहुत सारे ब्लॉगर भाई हैं जिन्होंने कि इस तरह की की स्क्रिप्ट की मदद से वेबसाइट को बनाया है. जिससे कि आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो. उस इस ग्रुप को खरीदकर आप भी इस तरह की की वेबसाइट बना सकते हो और इस को Rank करवा सकते हो.

#2. Instagram Video Downloader Tool

इसी तरीके से इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जहां पर की बहुत सारे लोग अलग अलग तरीके के वीडियो और फोटो को अपलोड करते हैं. जैसा कि आपको पता होगा कि यूट्यूब तो आपको एक बार डाउनलोड का बटन दे देता है लेकिन इंस्टाग्राम पर आपको कोई भी डाउनलोड का बटन नहीं मिलता है.

तो ऐसे में बहुत सारे लोग जिनको की किसी बढ़िया मनपसंद फोटो को या फिर वीडियो को जो कि इंस्टाग्राम पर किसी आईडी पर अपलोड हो उसको डाउनलोड करना होता है तो गूगल पर इस तरह की की वेबसाइट पर आ जाते हैं.

तो यह भी एक बढ़िया टॉपिक है इस तरीके की वेबसाइट भी आप बता सकते हो इनकी स्क्रिप्ट भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी. यूट्यूब पर मिल जाएगी उन वीडियो को देखकर आप इस तरह की की वेबसाइट बना सकते हो.

Best 3 Tool Website Ideas in 2020
Best 3 Tool Website Ideas in 2020

#3. Calculator Tools

दोस्तों तीसरा जो हमारा Tool Website Ideas. है वह है केलकुलेटर की वेबसाइट बनाना. आज के टाइम पर ऐसे बहुत सारे केलकुलेटर सर्च किए जाते हैं जैसे की साइंटिफिक केलकुलेटर हो गया. Age केलकुलेटर हो गया. Date केलकुलेटर है. इस तरीके के बहुत सारे अलग-अलग केलकुलेटर गूगल पर सर्च किया जाता है जिस पर की मिलियंस ऑफ ट्राफिक है.

इस तरीके की वेबसाइट पर आपको ज्यादा कांटेक्ट नहीं डालना होता है सिर्फ जो केलकुलेटर या फिर जो स्क्रिप्ट है उस स्क्रिप्ट को आप को इंस्टॉल करना है  और आपका यह वेबसाइट बनकर तैयार हो जाता है.

Read Also

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको Best 3 Tool Website Ideas in 2020. के बारे में सारी जानकारी दी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपको कोई भी टॉपिक किया फिर कोई भी पैराग्राफ समझ में नहीं आया हो इस आर्टिकल में तो जरूर आप ही से कमेंट करके हमें बता सकते हो.

साथ ही साथ अगर आप चाहते हो कि हम किसी और टॉपिक पर या फिर कीवर्ड पर कोई आर्टिकल लिखे तो वह आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो हम जरूर आपकी मदद करेंगे. कोई भी हेल्प अगर आपको चाहिए हो तो जरूर आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं धन्यवाद. 

3 thoughts on “Best 3 Tool Website Ideas in 2020. Create Single Page Website”

Leave a Comment