Successful Youtuber Kaise Bane? YouTuber Banne Ke Fayde

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर. आज मैं आपको बताऊंगा Successful Youtuber Kaise Bane. अगर आपके भी ख्वाहिश है कि आप एक यूट्यूब चैनल बनाएं और उस चैनल को लोगों में बहुत ज्यादा वायरल करें और अपने आप को एक ब्रांड की तरह प्रमोट करें. तो इस आर्टिकल को जरूर आप ध्यान से पढ़ना मैं आपको बताऊंगा कि आप यूट्यूब पर सक्सेस के तरीके से पा सकते हो. या फिर कह लो कि Successful Youtuber Kaise Bane?

अगर आप यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना मैं आपको कुछ ऐसे एडवांटेज और डिसएडवांटेज यूट्यूब के बारे में बताऊंगा इसको के हर एक YouTuber Ko Janna बहुत ज्यादा जरूरी होता है. आज के समय में बहुत सारे लोग यूट्यूब पर आते हैं और यही सोचते हैं कि हम यूट्यूब पर आकर पैसा कमाएंगे अपने आप को ब्रांड बनाएंगे. और बहुत सारे लोग इसमें सक्सेस पा लेते हैं लेकिन बहुत कोई कि यहां पर जिंदगी भी बर्बाद हो जाती है.

मैं आपको कुछ ऐसा सच बताने वाला हूं यूट्यूब से रिलेटेड कि आपको यूट्यूब पर कब आना चाहिए क्यों आना चाहिए. क्योंकि जिंदगी में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं सिर्फ यूट्यूब ही नहीं है इसलिए इस आर्टिकल को जरूर आप ध्यान से पढ़ना. और अगर आपको कोई समझ में नहीं आए तो आप जरूर नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो हम आपकी मदद जरूर करेंगे. साथी साथ में आपको यह भी बता YouTuber Banne Ke Fayde क्या क्या होते हैं. 

Successful Youtuber Kaise Bane?

सबसे पहले हम यह जानते हैं कि Successful Youtuber Kaise Bane. अगर आप भी एक सक्सेसफुल यूट्यूब पर बनना चाहते हो तो सबसे पहले आप एक बात ध्यान से समझ लो.  अगर आपके पास नॉलेज है और उस नॉलेज को आप यूट्यूब पर आकर शेयर करोगे तो आप हंड्रेड परसेंट गारंटी के सक्सेसफुल हो जाओगे. लेकिन आप यूट्यूब पर सिर्फ पैसा कमाने की उम्मीद से आओगे और दूसरों के वीडियोस को देख देखकर सेम वीडियोस बनाओगे तो इस पोजीशन पर आप कभी भी सक्सेज नहीं कर पाओगे.

तो सबसे पहला पॉइंट तो यही है कि आपको अगर यूट्यूब पर अपना करियर बनाना है तो सबसे पहले आपको एक कैटेगरी डिसाइड करनी है कि आपके अंदर क्या नॉलेज है. और उस नॉलेज को आप लोगों तक किस तरीके से पहुंचा सकते हो अपने वीडियोस के जरिए जी आपको सबसे पहले डिसाइड करना होगा.

Read Also

बहुत सारे आज के टाइम में ऐसे लोग हैं जो कि अपनी कोई कैटेगरी नहीं बनाते हैं परफेक्ट और हर केटेगरी के वीडियो अपने चैनल पर डाल देते हैं. इससे एक समय तक तो लोग उनके वीडियो को देखेंगे लेकिन एक समय बाद लोग उनके वीडियो को देखना कब बंद कर देंगे. तो सबसे पहले आपको एक कैटेगरी डिसाइड करनी है अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए. 

Successful Youtuber Banne Ke Liye Kya Kare?

अब मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताता हूं कि अगर आप यूट्यूब पर सक्सेस पाना चाहते हो तो इसके लिए आपको ऐसा क्या करना होगा जब आप सक्सेस हो पाओगे. वह कुछ बातें मैं आपको बताना चाहता हूं क्योंकि मैं खुद भी यूट्यूब पर काम करता हूं. मेरे वहां पर बहुत ज्यादा फॉलो वर भी है इसीलिए उसी नॉलेज के आधार पर आज मैं आपको सारा कुछ बताने वाला हूं.

अगर आप ऑनलाइन फील्ड में किसी भी प्लेटफार्म पर क्रोध करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहला और सबसे इंपॉर्टेंट जो बात आती है वह आती है. कि आपके अंदर बहुत ज्यादा पेशेंस होना चाहिए. क्योंकि जब आप किसी फील्ड में काम करते हो. तो बहुत ज्यादा वहां पर आपको सहन करना पड़ता है बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. तो उस टाइम पर अगर आपने हार मान ली तो फिर आप सक्सेस नहीं कर पाओगे.

आप सभी को स्ट्रगल के साथ-साथ रेगुलर यूट्यूब पर काम करना होगा इस तरीके से आप पैदा होते ही बचपन से लेकर बड़े होने तक इतने सालों तक पढ़ाई करते हो उसी हिसाब से आपको यूट्यूब पर भी कुछ साल बिताने होंगे और एक्सपीरियंस लेना होगा तभी आप सक्सेस कर पाओगे. बाकी अगर आपका कांटेक्ट बहुत बढ़िया होगा तो लोग आप को सपोर्ट करेंगे और आप यूट्यूब पर सख्त जरूर होंगे.

Successful Youtuber Kaise Bane
Successful Youtuber Kaise Bane

YouTuber Banne Ke Fayde

दोस्तों अपने आपको बताता हूं YouTuber Banne Ke Fayde क्या क्या होते हैं क्योंकि आपने तो बहुत सारे लोग गूगल से यह सवाल पूछते हो. आज मैं आपको इस सवाल का आंसर देने वाला हूं क्योंकि मैं खुद एक ड्यूटी पर हूं तो मुझे क्या-क्या फायदे हो रहे हैं वह सारी चीजें मैं आपको बताने वाला हूं.

  • दोस्तों यूट्यूब पर बनना बहुत ज्यादा सरल काम नहीं है क्योंकि आपको यहां पर रोजाना वीडियोस डालने होते हैं. तो इसके लिए यहां पर आपको अपना सारा टाइम स्पेंड करना होता है.
  • अगर बात करें इसके फायदे की तो सबसे पहला फायदा है कि आप यहां पर पैसा बहुत ज्यादा कमा पाओगे.
  • दूसरा फायदा कि यहां पर आपको पब्लिसिटी मिलेगी. अगर आप बढ़िया कांटेक्ट डालते हो तो आने वाले टाइम पर आप एक ब्रांड बन जाओगे लोग आपको जानेंगे आपके फैन हो जाएंगे.
  • तीसरा जो फायदा है तो यह फायदा है कि आप अपने मर्जी के मुताबिक सारा कुछ काम कर सकते हो जब चाहे आप छुट्टी ले सकते हो जब चाहे कहीं घूमने जा सकते हो.
  •  इसी तरीके के बहुत सारे फायदे हैं यूट्यूब पर बनने के.

YouTuber Banne Ke Nuksan

रुको रुको मेरे भाइयों आपने यूट्यूब पर बनने के फायदे जान लिए. यूट्यूब पर सक्सेसफुल कैसे बनाएं यदि आपने जान लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर करने के बहुत सारे नुकसान भी होते हैं तो चलिए उसके बारे में मैं आपको थोड़ी जानकारी देता हूं.

  • दोस्तों यूट्यूब पर बनने का सबसे पहला जो नुकसान है वह यह है यहां पर कोई गारंटी नहीं है कि आपको लाइफटाइम यहां से पैसा मिलेगा. मान लो किसी कारण की वजह से यूट्यूब बंद हो गया इंडिया में तो उसके बाद आपका क्या होगा अगर आप एक बड़े यूट्यूब पर नहीं बन पाए तो.
  •   दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि किसी कारणवश अगर आपका यूट्यूब चैनलकिसी और के पास चला जाता है वह चुरा लेता है ( H*ack) तो ऐसे में आपका बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा.
  •  तीसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि किसी भी कारण की वजह से अगर आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो गया या फिर गूगल ने आपका अकाउंट बंद कर दिया तो ऐसे में भी आपका कैरियर वहां पर खत्म है.
  •  ऐसा होता तो नहीं है लेकिन आपके किस्मत अगर बहुत ज्यादा खराब है तो हो सकता है.

तो दोस्तों यह का आर्टिकल मैंने आपको सारा बता दिया कि यूट्यूब पर किस तरीके से बने यूट्यूब पर बनने के फायदे यूट्यूब पर बनने के नुकसान यूट्यूब पर सक्सेसफुल कैसे हो ए सब कुछ मैंने आपको जानकारी दे दी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको संपूर्ण जानकारी दी Successful Youtuber Kaise Bane? YouTuber Banne Ke Fayde. And YouTuber Banne ke Nuksan सब कुछ पहले आपको पूरी जानकारी के साथ बता दिया है. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आया हो और अगर आप चाहते हो कि हम किसी और टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिखें. तो वह आप कमेंट के जरिए हमें बता सकते हो हम जरूर आपकी मदद करेंगे तो इसी के साथ हम मिलते हैं एक और नए आर्टिकल में तब तक के जय हिंद.

7 thoughts on “Successful Youtuber Kaise Bane? YouTuber Banne Ke Fayde”

Leave a Comment