Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? Playstore Download Size?

Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? आज मैं आपको इसी के बारे में बिल्कुल सही जानकारी देने वाला हूं. अगर आप भी पब्जी गेम खेलने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रखते हो और आप पहले ही यह जानना चाहते हो कि जो PUBG मोबाइल का इंडिया वर्जन आने वाला है. वह कितने साइज का होगा कितनी MB का होगा या फिर GB का होगा अगर वह आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को जरूर आप पूरा पढ़ना मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सारी की सारी बातें बताऊंगा.

अगर आपको अभी तक यह नहीं पता है कि आखिर Pubg Mobile Ban क्यों हुआ था? या फिर आपको यह नहीं पता है कि यह दुबारा से कब Launch होने वाला है तो इस पर हमने ऑलरेडी आर्टिकल लिखा है. उस आईडी को जाकर आप पढ़ सकते हो. पिछले कुछ दिनों से आपने से बहुत सारे यूजर मुझे कमेंट करके पूछ रहे थे कि Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? तो मैंने सोचा क्यों ना इस पर एक पूरा आर्टिकल लिख देना चाहिए जिससे कि आपका कंफ्यूजन दूर हो जाए.

जैसा कि आपको पता होगा कि पहले जो PUBG Mobile प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्लीकेशन था. उसकी जो साइज थी वह लगभग 1.5GB के आसपास थी यानी कि 1500MB था जिसको क्यों डाउनलोड करने में इंडिया के यूजर को बहुत ज्यादा दिक्कत होती थी. 

तो अब ऐसी न्यूज़ सामने आ रहे हैं कि अब जो Pubg Mobile India आने वाला है वह कम MB का होगा? तो क्या यह बात सही है और सही है तो आखिर कितने का होगा यह सारी चीजें मैं आपको बताने वाला हूं.

Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga?

तो चलिए दोस्तों अब मैं आपको बता Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? देखिए अभी जो सूत्रों से खबर निकल कर आ रही है उसके हिसाब से आप जो Pubg Mobile India रिलीज होने वाला है वह लगभग लगभग 610MB के आसपास में प्ले स्टोर पर रिलीज किया जाएगा. यहां पर बहुत सारे लोग यह सोच रहे हैं कि इसकी साइज को कम कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं है.

प्ले स्टोर पर इसका जो साइज होगा वह लगभग 600-700MB के आस पास होगा और जब आप इसे प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर दोगे तो उसके बाद आपको लगभग लगभग 500MB तक इस गेम के रिसोर्स पैक डाउनलोड करने पड़ेंगे. इसके अलावा अगर आपको कोई दूसरा मैच खेलना है तो वह मैप आपको अलग से डाउनलोड करना पड़ेगा.

कहने का मतलब सिंपल है. कि इस गेम को अब टुकड़ों में बांट दिया गया है एक-एक टुकड़ा आप सभी लोग डाउनलोड कर सकते हो एंड इंस्टॉल कर सकते हो. जिससे कि इंडिया के यूजर को दिक्कत नहीं आए गेहूं को डाउनलोड करने में इसीलिए यह कदम उठाया गया है. क्योंकि सूत्रों से यह पता चला है कि इंडिया में जितने भी यूजर है जो कि इस गेम को खेलते हैं उनके मोबाइल में जो डाटा होता है वह लगभग 1GB से लेकर 1.5 GB तक होता है.

तो ऐसे में बहुत सारे यूजर इस गेम को डाउनलोड नहीं करते हैं. और अपने दोस्त से या फिर लेट से ट्रांसफर कर लेते हैं. एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में तो इस चीज से बचने के लिए और गेम को आसानी से डाउनलोड कर पाने के लिए यह तरीका अपनाया है गेम वालों ने.

क्यों हुआ Pubg Mobile India का Size कम?

अब तक मैंने आपको यह तो जानकारी दे दी है Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? लेकिन अब मैं आपको एग्जैक्ट रीजन बताता हूं कि आखिर क्यों इस गैम का साइज़ को कम किया गया यानी कि जो गेम पहले 1.5GB का गूगल प्ले स्टोर पर दिखता था अब वह आपको क्यों 610MB या इसके आसपास का मिलेगा इसका आखिर कारण क्या है उसी के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं.

जैसा कि मैंने ऊपर आपको पहले से ही बता दिया है कि इंडिया के जितने भी यूजर हैं वह जो अपने मोबाइल में रिचार्ज दिलाते हैं उसमें जो उनको नेट बैलेंस मिलता है वह 1GB-1.5GB तक ही मिलता है और इस रीज़न की वजह से इंडिया के बहुत सारे यूजर इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga
Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga

तो ऐसे ने Pubg मोबाइल के जो डेवलपर है उन्होंने यहां पर थोड़ा सा दिमाग लगाया एंड उन्होंने इस गेम को पूरा ही प्ले स्टोर पर अपलोड नहीं किया कहने का मतलब है कि इस गेम को टुकड़ों टुकड़ों में आप डाउनलोड कर सकते हो. यानी कि इन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर जो मेन मोबाइल एप्लीकेशन है. गेम कि वह और जो मेन फाइल है उसको कंबाइन करके अपलोड किया जिसको कि आप 610MB के आसपास डाउनलोड कर सकते हो. और उसके बाद आप जब गेम को ओपन करो गे तो उसमें आपको अलग-अलग Resource पैक डाउनलोड करने पड़ेंगे.

आखिर कब आएगा Pubg Mobile India?

आपने तो बहुत सारे लोग बहुत ज्यादा उत्साहित होंगे एंड इंतजार कर रहे होंगे कि कब आखिर Pubg Mobile India लांच किया जाएगा और कब आप उसे खेल पाओगे. तो चलिए मैं आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे देता हूं कि आखिर कब लांच किया जाएगा इंडिया में दोबारा से यह गेम को.

देखिए अभी तक गेम तो बनकर पूरा तैयार है लेकिन उसको रिलीज करने से पहले इंडिया की जो गवर्नमेंट है. उस से परमिशन लेनी पड़ती है. तो अभी तक गवर्नमेंट ने अप्रूवल नहीं दिया है. गवर्नमेंट सबसे पहले इस गेम को चेक करेगी एंड उसके बाद अप्रूवल देगी. और जब अप्रूवल मिल जाएगा उसी के बाद स्कोर इंडिया में दोबारा से लांच किया जाएगा.

अगर आप इसके बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हो तो इस पर हमने ऑलरेडी पूरा आर्टिकल लिख रखा है उसको जाकर आप पढ़ सकते हो.

Read Also

Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga

Pubg Mobile Lite India Mein Kab Aayega? Launch Date?

How To Change Server In Pubg Without Waiting 60 Days

Pubg Mobile India Kab Launch Hoga? Latest News 2020

आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? और साथ ही साथ मैंने आपको सारी जानकारी दी कि आखिर इसका साइज कम क्यों किया गया और यह दुबारा से इंडिया में कब आएगा यह सारी बातें इस आर्टिकल में मैंने आपको डिटेल में बताइए. अगर तो आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है कोई बात आपके समझ में नहीं आई है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो धन्यवाद. 

21 thoughts on “Pubg Mobile India Kitne MB Ka Hoga? Playstore Download Size?”

Leave a Comment