Free Blog Kaise Banaye in 2021 Aur Paisa Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है. Blog Kaise banaye In 2021 आज मैं आपको इसके बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं. अगर आप भी जानना चाहते हो Blog kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye?तो जरूर आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने वाला हूं. इस इंटरनेट की दुनिया में अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे बढ़िया और सबसे सुंदर जो रास्ता आता है वहां आता है कि Blog बनाकर पैसा कमाए.

अब ऐसे मैं अपने से बहुत सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि Blog बनाने के लिए हमें टेक्निकल नॉलेज की जरूरत होगी? लेकिन ऐसा नहीं है इस आर्टिकल को अगर आप ध्यान से पढ़ते हो. तो आप आसानी से जाओगे कि blog kaise banaye.

अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है फिर भी मैं आपको बताऊंगा कि Mobile se blog kaise banaye? और अगर आपके पास लैपटॉप है तो उसका भी जो प्रोसेस है वह मैं आपको बताऊंगा तो जरूर इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें. और आपको अच्छा लगे तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. 

यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे सब्सक्राइब और कमेंट करते हैं कि Blogger Kaise Bane तो इस पर हमने पहले से ही आर्टिकल लिख रखा है उसे आप पढ़ सकते हैं.

FREE Blog kaise Banaye In 2020?

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप फ्री Blog kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye? यानी कि अगर आपके पास बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट नहीं है आप Rs.00 मैं अपना एक ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो चलिए उसके बारे में आपको पूरी जानकारी देता हूं.

अगर आप एक फ्री ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह सीखना होगा Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? क्योंकि ब्लॉगर ही एक ऐसा मात्र रास्ता है जहां पर आप फ्री में अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर गूगल के जरिए ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो.

Blogger.com गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हो आर्टिकल डाल सकते हो. और उसके बाद जब आपका ब्लॉग बढ़िया तैयार हो जाए. तो उसको आप गूगल ऐडसेंस के साथ कनेक्ट करके ऐडसेंस के एडवर्टाइजमेंट अपनी वेबसाइट पर लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो.

लेकिन इसकी भी एक पूरी प्रोसेस होती है कि blogger.com पर आप किस तरीके से अपना ब्लॉग बना सकते हो तो वह सारी जानकारी मैं आपको अभी देने वाला हूं.

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye और पैसा कैसे कमाए? 

अब मैं आपको सारी जानकारी देता हूं कि Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? अगर आप चाहते हो कि आप बिना पैसा लगाए blogger.com का इस्तेमाल करके पैसा कमाना शुरू करें. तो यह काम आप किस तरीके से कर सकते हो इसके बारे में मैं आपको जानकारी देता हूं.

हमने हमारे यूट्यूब चैनल पर पूरी सीरीज बना रखी है कि blogger.com पर आप अपना ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसा किस तरीके से कमा सकते हो. नीचे हम उस वीडियो का लिंक दे देंगे तो उसको आप देख सकते हो.

1. पहले आपको अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में www.blogger.com या फिर www.blogspot.com ओपन करना है.

2. इसके बाद ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी. आपको अपने गूगल अकाउंट के जरिए blogger.com पर लॉगइन करना है.

3. आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Choose A Name of your blog.तो अब आपको यहां पर जो भी आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम रखना चाहते हो वह आपको डालना है. अगर आप अपने ब्लॉग को किसी की Keyword पर Rank कराना चाहते हो तो उसकी Keyword का इस्तेमाल करना है आपको.

Blog Kaise banaye In 2021

4.  इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने ब्लॉग का एड्रेस क्या रखना चाहते हो. यानी कि अब आपको अपने ब्लॉग का URL बनाना होगा. जिस तरीके से आप ने अपने ब्लॉग का नाम सेलेक्ट किया उसी तरीके से आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस भी डालना होगा.

Blog Kaise banaye In 2021

यह वही एड्रेस होगा जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को किसी के साथ शेयर करोगे तब उसके सामने यही URL जाएगा.

5.  जब आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करोगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना Display Name क्या रखना चाहते हो. यानी कि जब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल डालोगे. तो उस समय पर लोगों के सामने आपका क्या नाम जाना चाहिए तो आपको वही नाम यहां पर डालना होगा. इस नाम को आप आगे जाकर बदल भी सकते हो.

Blog Kaise banaye In 2021

इन सारे स्टाफ को जैसे ही आप पूरी करोगे आपका जो ब्लॉगर होगा. उस पर आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा. अभी जितनी भी इंफॉर्मेशन मैंने आपको दी. यह सारी सेटिंग को जैसे कि अपने ब्लॉग का नाम अपने ब्लॉग का एड्रेस डिस्प्ले नेम यह सारा कुछ आप दोबारा से चेंज कर सकते हो. इस तरीके से आप blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हो.

Mobile se blog kaise banaye?

अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है आपके पास सिर्फ मोबाइल फोन है. और आप जानना चाहते Mobile se blog kaise banaye? तो चलिए इसके बारे में भी मैं आपको सारी जानकारी दे देता हूं कि सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Blog बनाकर आप पैसा किस तरीके से कमा सकते हो.

मोबाइल से Blog बनाने के लिए या फिर मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे सरल और सबसे बेहतरीन 3 तरीके है. यह तीनों तरीकों के बारे में हमने हमारे यूट्यूब वीडियो में बताया है तो उस पर जाकर आप डिटेल में देख सकते हो.

  1. पहले अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करें.
  2. इसके बाद आपको मोबाइल ब्राउजर को डेक्सटॉप वर्जन में ओपन करना होगा.
  3. इसके लिए आपको ब्राउज़र के राइट साइड में तीन डॉट दिखेंगे उस पर आपको क्लिक करना है. और वहां पर Desktop Mode का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है.
  4. इसके बाद वही प्रक्रिया आप को चालू करनी है आपको www.blogger.com पर जाना है. और जैसा मैंने आपको ऊपर बताया उन सारे स्टेप को आप को फॉलो करना है.
  5. जब आप अपने मोबाइल Desktop Mode मैं किसी भी वेबसाइट को ओपन करो गे तो वह लैपटॉप या कंप्यूटर की तरह ही आपके मोबाइल में काम करेगी.

मोबाइल में Blog को कैसे Manage करें?

अगर आपने अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लिया है. और अब आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आ रही है अपने ब्लॉग को मैनेज करने में. तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप मोबाइल से अपने ब्लॉग को मैनेज किस तरीके से कर सकते हो.

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके Blog को मैनेज करने के जिसमें कि आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते हो अपने ब्लॉग की टेंपलेट को चेंज कर सकते हो Blog को Customize कर सकते हो इसके दो तरीके हैं.

पहला तरीका

Blogger.com अपने मोबाइल यूजर के लिए अपना एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाया है उसको डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल फोन में अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते हो.

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां पर ब्लॉगर सर्च करें. आपको ब्लॉगर का ऑफिशल एप्लीकेशन मिल जाएगा उसको डाउनलोड करके आप अपने ब्लॉग को अपने मोबाइल में आसानी से मैनेज कर सकते हो.

दूसरा तरीका

अगर आप blogger.com का मोबाइल एप्लीकेशन नहीं डाउनलोड करना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल में बार-बार blogger.com की वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते हो. यहां पर आपको blogger.com की वेबसाइट को हर बार Desktop Mode मैं ओपन करना पड़ेगा.

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के कुछ बेहतरीन तरीके हमने हमारे यूट्यूब वीडियो में बता रखे हैं जिसको कि आप देख सकते हो लेकिन का हमने ऊपर आपको दे दिया है.

Blog बनाने के बाद पैसा कैसे कमाएं?

इस आर्टिकल को पढ़कर आपने यह तो जान लिया Blog Kaise banaye In 2021. लेकिन अब मैं आपको बताता हूं कि Blog Se Paisa Kaise Kamaye? क्योंकि आप में से 90% लोग Blog बनाकर Blog की सहायता से पैसा कमाने के लिए ही आए होंगे. तो चलिए इस पर भी हम थोड़ा प्रकाश डालते हैं एंड आपको बताते हैं कि आप Blog की सहायता से पैसा कैसे कमा सकते हो.

आम तौर पर अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं

  1. ब्लॉग पर Advertisement लगा कर पैसा कमाना.
  2. Paid Post  डाल कर पैसा कमाना.
  3. Affiliate Marketing के जरिए पैसा कमाना.

इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके होते हैं ब्लॉग से पैसा कमाने के लेकिन जो ज्यादातर लोग इन तीनों मेथड का इस्तेमाल करके पैसा कमाते हैं.

अगर आप अपने blogger.com के Blog से पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना काम करना होगा आर्टिकल डालने होंगे और जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आने स्टार्ट हो जाएंगे तो उसके बाद आप गूगल के एडवर्टाइजमेंट अपनी वेबसाइट पर लगाकर पैसा कमा सकते हो.

तो अगर आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे बढ़िया तरीका है वह है गूगल ऐडसेंस के एडवर्टाइजमेंट को अपने ब्लॉग पर लगाना. अब आप सोच रहे होंगे तो हम हमारे ब्लॉग पर एडवर्टाइजमेंट लगा देंगे गूगल ऐडसेंस के.

लेकिन मेरे भोले भाइयों ऐसा नहीं हो सकता अभी के समय पर गूगल ऐडसेंस के ऐड्स अगर आप अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हो तो बहुत सारी कंडीशन है जिसको कि आपका ब्लॉग फॉलो करना चाहिए तभी आप Google AdSense से अपने ब्लॉग को मोनीटाइज कर सकते हो.

अपने Blog को Google AdSense से कैसे जोड़े?

अब आपने यह तो जान लिया कि Blog पर आप जो है गूगल ऐडसेंस के एडवर्टाइजमेंट को लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो. लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के साथ किस तरीके से जोड़ सकते हो.  यानी कि blogger.com के Blog को गूगल ऐडसेंस के साथ किस तरीके से जुड़ा जाता है चलिए इसके बारे में मैं आपको थोड़ी जानकारी देता हूं.

1. सबसे पहले आपको blogger.com के डैशबोर्ड पर जाना है. वहां पर आपको लेफ्ट साइड में एक Earning का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

2. उस Earning Tab पर आपको क्लिक करना है जब आप क्लिक करोगे तो वहां पर आपके सामने ऑप्शन आएगा क्रिएट गूगल ऐडसेंस अकाउंट. तो वहां पर आपको गूगल ऐडसेंस का एक अकाउंट बनाना होगा.

3. इसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से एक कोड दिया जाएगा उस कोड को आपको अपनी वेबसाइट में Theme Section  मैं Edit Html मैं जा कर Head (Code)  के नीचे डालना होगा.

4. अब आपको थोड़ा सा वेट करना होगा यहां पर गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को चेक करेगा अगर आपने बढ़िया कॉन्टेंट डाला होगा तो आप को अप्रूवल मिल जाएगा और जब अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते हो और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो.

Blog को Professional Customize कैसे करें?

अब आपने इतना आर्टिकल पढ़कर सारी इनफार्मेशन जान ली के ब्लॉग कैसे बनाएं? Blog बनाने के बाद उससे पैसा किस तरीके से कमाए. लेकिन ब्लॉगर पर जो आप अपना ब्लॉग बनाते हो बाय डिफ़ॉल्ट वह बहुत बेकार सा दिखाई देता है तो अब आप अपने Blog को प्रोफेशनल तरीके से कस्टमाइज किस तरीके से कर सकते हो उसके बारे मैं आपको जानकारी देता हूं.

अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल Customize करने के लिए आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए एक बढ़िया Theme Or Template डाउनलोड करना होगा.

Blog के लिए Premium Template कहां से डाउनलोड करें?

जैसा कि मैंने आपको बताया अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल तरीके से Customize करने के लिए आपको एक अपनी वेबसाइट के लिए टेंप्लेट डाउनलोड करना पड़ेगा. तो अपने आपको बताता हूं कि आप प्रीमियम टैबलेट फ्री में कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकते हो.

मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के दिन कर दे रहा हूं चाहत से जाकर आप अपनी मनपसंद अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉगर टेंप्लेट डाउनलोड कर सकते हो.

1. Gooyaabitemplates

2. Store.techbhaveshyt.in

3. Themeforest.net

यह कुछ प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिल्कुल फ्री में अपनी मनपसंद ब्लॉगर टेंप्लेट को डाउनलोड कर सकते हो चलिए अब आपको बताता हूं. कि आप को किस तरीके से डाउनलोड टेंपलेट को अपलोड करना है.

Blog पर Template Upload कैसे करें?

चलिए अब हम सभी सीखते हैं कि आप किस तरीके से जो आपने अभी Blogger Template को डाउनलोड करा है उसको आप किस तरीके से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो. और उसके बाद मैं आपको यह भी बताऊंगा कि उस टेंपलेट को आपको कस्टमाइज किस तरीके से करना है.

  • सबसे पहले लोग Blogger Dashboard पर लॉगिन करें.
  • यहां पर आपको एक Theme का Option मिलेगा उस पर जाएं.
  • यहां पर आपको Backup And Restore का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाएं.
  •  यहां पर आपने जो टेंपलेट को डाउनलोड किया उसको अपलोड करें. 

प्रोफेशनल Customize करने के लिए आपको Blog Dashboard में Layout का एक ऑप्शन दिखेगा. उस पर आपको क्लिक करना है और यहां पर आप अलग-अलग गैजेट लगा सकते हो अपने ब्लॉग पर. और अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हो.

Blog kaise Banaye सीख लिया होगा?

दोस्तों मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद है कि इस आर्टिकल के जरिए आपने सीख लिया होगा कि Blog Kaise banaye In 2021.इसके अलावा आपने यह भी जान लिया होगा. कि Blog kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye.सभी के साथ साथ मैंने आपको यह भी बताया है. कि आप अपने मोबाइल फोन से Blog किस तरीके से बना सकते हो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. ताकि हम आपके लिए ऐसा ही कॉन्टेंट समय-समय पर लाते रहे. धन्यवाद

60 thoughts on “Free Blog Kaise Banaye in 2021 Aur Paisa Kaise Kamaye”

  1. bhai tumhari bhi adlimite lagi !!! sorry for this questation but mera bhi pichhle mahine esa hi hua tha sharing band kardo bhai 90% organic trafic + 2min avrage duration chahiye…. vese aapne bahut hi achha explain kiya…meri taraf se 5star rating

    Reply
  2. बोहोती अच्छा आर्टिकल है भाई। मैं तुमको हमेशा देखता हु Youtube पर। बोहोती अच्छे से हमें सिखाते हो। इसके लिए धन्यवाद बाद।

    Reply
  3. आप बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखते हैं। मेरी भी एक साइट है एक बार जरूर चेक करें

    Reply
  4. Bhavesh Bhai,
    Aapne Ek Blog Website Banane Ke Baare Me Is Article Me Kafi Important Jankari Detail Me Di Hai, Iske Liye Aapka Bahut Bahut Dhanyawad!..

    Naye Blogger Ke Liye Yah Article Kafi Upyogi Hai!….

    Reply
  5. Hello Bhavesh Sir
    मेरा नाम हितेष विरमगामा है । मेरे 2 डोमेन है ओर एक साइट के 1 सबडोमेन है ओर एक साइट के 2 सबडोमेंन है। मेरे एक साइट superlifewe•com ऒर ओर सबडोमन lifeupar•superlifewe•com पे adsense का approval मिलगया है लेकिन एक साइट h6v5.com पे adsense का approval नही मिलता एक महीने से resubmit कर रहा हु। क्या please बताएगे क्या करना चाहिए। जिससे जल्दी approval मिल जाए।
    Thanks

    Reply
  6. Hello Bhavesh Sir
    मेरा नाम हितेष विरमगामा है । मेरे 2 डोमेन है ओर एक साइट के 1 सबडोमेन है ओर एक साइट के 2 सबडोमेंन है। मेरे एक साइट superlifewe•com ऒर ओर सबडोमन lifeupar•superlifewe•com पे adsense का approval मिलगया है लेकिन एक साइट h6v5.com पे adsense का approval नही मिलता एक महीने से resubmit कर रहा हु। क्या please बताएगे क्या करना चाहिए। जिससे जल्दी approval मिल जाए।
    Thanks

    Reply

Leave a Comment