FAUG Game Kaise Khele – फौजी गेम कैसे खेले पूरी जानकारी?

Faug Game Kaise Khele नमस्कार मित्रों आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी टॉपिक के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं. अगर आपको नहीं पता है कि कल भारत में जो 26 Jan 2021 भारत के द्वारा ही बनाया गया एक Made In India गेम रिलीज हुआ था. FAU-G जो कि अभी के टाइम पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं कि इस गेम को आप किस तरीके से खेल सकते हो किस तरीके से आपको डाउनलोड करना है सारी इनफार्मेशन आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

Faug Game Kaise Khele ऐसा आप में से बहुत सारे लोग मुझे कमेंट करके पूछ रहे थे. अगर आपको नहीं पता है कि FAU-G गेम क्या है और क्यों इतने सारे लोग इस गेम को खेलना पसंद कर रहे हैं. तो मैं आपको बता देता हूं कि यह जो गेम है यह बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार द्वारा या उनके नजरिए में ही बनाया गया है.

इस गेम के जरिए जितना भी इनकम होगा जितना भी पैसा आएगा उसका 20% इंडियन आर्मी को दिया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है.

सबसे बड़ी बात यह है कि यह गेम इंडिया में बनाया गया है जबसे Pubg Mobile इंडिया में Ban हुआ तभी से इस गेम के लॉन्च होने की बात पूरे इंडिया में फैल गई थी एंड बहुत ज्यादा लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कि यह जो गेम है यह कैसा होगा किस तरीके से इस को खेला जाएगा तो आज इस आर्टिकल में आपको सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी.

Faug Game Kaise Khele पूरी जानकारी

जैसा कि आपको पता होगा कि यह गेम 26 जनवरी 2021 को रिलीज हो गया था. और बहुत सारे लोग इस गेम की तुलना Pubg Mobile चेक कर रहे हैं तो उसके बारे में भी मैं आपको इंफॉर्मेशन दूंगा. लेकिन सबसे पहले यह जानते हैं Faug Game Kaise Khele?

FAU-G का फुल फॉर्म Fearless And United-Guards है और यह जो गेम है इस गेम के अंदर सारी रियल चीजें होगी जो कि इंडिया में हमारे जो जवान है वह शहीद हुए थे उनके साथ क्या-क्या घटना हुई थी किस किस जगह पर बड़ी बड़ी लड़ाइयां हुई थी किस किस तरीके से हमारे जो वीर जवान है उन्होंने बलिदानी दी थी किस तरीके से उन्हें उन्होंने विजय करा था.

Read Also

उन सारी जगह को देखते हुए इस गेम को बनाया गया है और वही सारी जगह जैसे गैल्वेन वैली Game मैं बताया गया है मैप के अंदर और इसी रीजन की वजह से यह गेम बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि Faug Game Kaise Khele?

FAU-G Game Kaise Khele? 

चलिए बिना किसी देरी के समझते हैं कि Faug Game Kaise Khele लेकिन उससे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन के अंदर FAU-G गेम को डाउनलोड करना पड़ेगा. 

FAU-G Game Download Link यहां पर मैंने गूगल प्ले स्टोर का डाउनलोड लिंक दे दिया है इस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल फोन के अंदर इस गेम को डाउनलोड कर सकते हो.

जैसे ही आप सभी लोग इस गेम को डाउनलोड करके इंस्टॉल करोगे और ओपन करोगे. तो आपकी स्क्रीन पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे 

  1. Store
  2. Play

तो इस गेम को खेलने के लिए यानी कि मैच स्टार्ट करने के लिए आपको Play के बटन पर क्लिक करना है. इसके अंदर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे यानी कि 3 तरीके के मोड देखने को मिलेंगे.

Faug Game Kaise Khele
Faug Game Kaise Khele?
  • Campaign
  • Team Deathmatch
  • Free For all

क्योंकि यह गेम नया नया रिलीज हुआ है. तो अभी इस गेम की टेस्टिंग चल रही है इसी कारण इस गेम में सिर्फ एक ही मॉड अवेलेबल है Campaign का. इस मोड को आप को सेलेक्ट करना है और उसके बाद Start के बटन पर क्लिक करना है.

जब आप स्टार्ट के बटन पर क्लिक करोगे तो वहां पर आपको पूरी स्टोरी बताई जाएगी के कहां-कहां पर क्या-क्या घटना हुई थी किस तरीके से हमारे फौजी वीर जवानों ने वहां पर विजय प्राप्त करी थी सारी स्टोरी आपको समझा ही जाएगी उसके बाद गेम स्टार्ट होगा.

इस गेम में जितनी भी लैंग्वेज इस्तेमाल करी गई है वह हिंदी लैंग्वेज ही करी गई है जिसकी वजह से यह बहुत ज्यादा मजेदार गेम बन जाता है.

Faug Game Kaise Khele
Faug Game Kaise Khele? Full Details

अब आपके सामने एक मैप आ जाएगा और आपकी स्क्रीन पर जॉयस्टिक का और पंच मारने का ऑप्शन मिल जाएगा तो आपको मैप में बताए गए लोकेशन पर जाना है वहां पर आपको कुछ दुश्मन मिलेंगे उनको आपको पंच मार कर मार गिराना है. और इसी तरीके से यह गेम काम करता है.

Faug Game Store मैं क्या-क्या है?

आपने यह तो सीख लिया Faug Game Kaise Khele? लेकिन जैसा कि मैंने बताया इस गेम में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे दूसरा जो ऑप्शन है वह Store है और इसके अंदर आपको बहुत ज्यादा तगड़े-तगड़े आउटफिट और दुश्मन को मारने के लिए हथियार मिलेंगे चलिए इसके बारे में मैं आपको थोड़ी जानकारी दे देता हूं.

अभी तक इस गेम के अंदर किसी भी बंदूक (GUN) को नहीं लाया गया है यानी कि कोई भी फायरिंग वाला हथियार नहीं है इसमें सिर्फ आपको चाकू, कुल्हाड़ी इस तरीके के हथियार देखने को मिलेंगे.

साथ ही साथ स्टोर के सेक्शन में आपको बहुत सारे अपने कैरेक्टर के लिए आउटफिट देखने को मिलेंगे मतलब अलग-अलग कपड़े. उनको आप खरीद सकते हो और अपना जो कैरेक्टर है उस पर इस्तेमाल कर सकते हो मतलब उसको पहना सकते हो. नए-नए आउटफिट को खरीदने के लिए आपके अकाउंट में कॉइन का होना जरूरी है. इस गेम के अंदर 2 तरीके के कॉइन है गोल्ड और सिल्वर.

अगर आपको कोई भी आउटफिट खरीदना है तो सबसे पहले आप को इन को इन को खरीदना होगा पैसे देकर उसके बाद आप अपने इस गेम में कैरेक्टर पर आउटफिट ले सकते हो.

FAU-G का कितना पैसा INDIAN ARMY को दिया जाएगा?

जैसा कि मैंने बताया कि इस गेम के अंदर अगर आपको अपने कैरेक्टर के लिए कोई भी आउटफिट या फिर कोई हथियार को खरीदना है. तो इसके लिए आपके अकाउंट में कॉइन का होना जरूरी है. तो इनको इनको अपने अकाउंट में लेने के लिए आपको पैसे देकर इनको खरीदना होगा.

जब आपकी तरह सभी लोग इस गेम में इन्वेस्टमेंट करेंगे पैसे देकर को इनको खरीदेंगे तो ऐसे में गेम के जो ओनर है उनकी तरफ से ऐसा बोला जा रहा है कि टोटल इस गेम से जितनी भी इनकम होगी उसका 20% इंडियन आर्मी को दिया जाएगा. ऐसा सूत्रों के अनुसार पता चला है.

और इसीलिए इस गेम को बनाया गया है ताकि हम जो भारत के बाहर के गेम को खेल रहे हैं उनमें पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं वही पैसा हम भारत में बनाए गए गेम में खेले ताकि हमारी आर्मी को ही उससे फायदा मिले और भारत का पैसा भारत में ही रहे.

तो अगर आप भी इस गेम को नहीं खेलते हो तो मैं आपको रिक्वेस्ट करता हूं कि आप इसे प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड करें और खेलना शुरू करें.

FAU-G Game Vs Pubg Mobile

जैसा कि मैंने स्टार्टिंग में आपको बताया था कि बहुत सारे लोग इस गेम की तुलना यानी कि Faug  की तुलना Pubg Mobile चेक कर रहे हैं तो क्या है असली सच क्या यह गेम पब्जी मोबाइल से ज्यादा बढ़िया है या फिर ऐसा नहीं है तो चलिए इसके बारे में भी सारी जानकारी जानते हैं.

देखिए जो पब जी मोबाइल गेम है वह बहुत ज्यादा एडवांस इतराफिक्स में बनाया गया है उसकी तुलना हम इस FAUG गेम से नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों गेम में रात दिन का फर्क है. दोनों ही गेम टोटली डिफरेंट है 

FAUG गेम इंडिया के इतिहास को देखते हुए जो हमारे वीर जवानों ने बड़े-बड़े काम किए थे उन्हीं को देखते हुए इस गेम को बनाया गया है वही सारी चीजें इसमें दर्शाई गई है. अभी तक इस गेम को देखते हुए यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि यह गेम Battle Royale Game है.

जैसा कि आपको पता होगा कि Pubg Mobile एक Battle Royale Game है. इसीलिए अगर आप इन दोनों गेम की तुलना कर रहे हो तो ऐसा मत करो. दोनों ही गेम अपनी अपनी जगह पर बहुत ज्यादा बढ़िया है.

FAU-G Game 1GB,2GB Ram वाले Phone मैं कैसे खेलें?

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को पता चल गया होगा Faug Game Kaise Khele? लेकिन यहां पर बहुत ज्यादा लोगों को दिक्कत यह आ रही है. कि अगर आपका जो मोबाइल है उसमें Ram Or प्रोसेसर बहुत कम है. तो जब वह प्ले स्टोर पर इस गेम को डाउनलोड करने जाते हैं तो वहां पर उन्हें एरर आ जाता है और वह गेम को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

तो क्या ऐसा कोई रास्ता है जिसके जरिए हम हमारे मोबाइल में जिसकी रैम 1GB या 2GB है उसमें खेल सकते हैं तो चलिए इसके बारे में मैं आपको जानकारी देता हूं.

देखिए अभी यह जो गेम है इस गेम की Beta वर्जन में टेस्टिंग चल रही है. जब यह गेम पूरी तरीके से लांच कर दिया जाएगा तब आप इस गेम को अपने 1GB या 2GB Ram वाले मोबाइल फोन में आसानी से खेल पाओगे.

अभी अगर आप इस गेम का एप्लीकेशन किसी भी तरीके से डाउनलोड कर लेते हो लेकिन यह गेम आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं होगा इसलिए थोड़ा सा और धीरज रखिए जब यह पूरी तरीके से लांच होगा. तब आप इस Game का मजा उठा पाएंगे.

निष्कर्ष 

उम्मीद है कि अभी तक आपको Faug Game Kaise Khele? समझ आ गया होगा अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत है इस गेम से जुड़ी या फिर किसी और टॉपिक पर कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी मदद जरूर करेंगे.

अगर यह आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी सीख पाए समझ पाए इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

12 thoughts on “FAUG Game Kaise Khele – फौजी गेम कैसे खेले पूरी जानकारी?”

Leave a Comment