Digital Marketer Kaise Bane? जानिए पूरी जानकरी In Hindi

Digital Marketer Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े | आज में आपको बताऊंगा की आप किस तरीके से Digital Marketer बन सकते हो | दोस्तों अगर आप एक बार Digital Marketer बन जाते हो इस टोपिक पर सारी जानकारी ले लेते हो तो आगे जाकर आप अच खासा पैसा भी कमा सकते हो | तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हे |

Digital Marketer बनने से पहले आपको ये जानना होगा की की इसके अंदर क्या क्या आते है? यानि की Digital Marketing क्या होता है ये आपको पता होना चाहिए |

तो सबसे पहले में आपको इसी की बारे में बताता हूँ इससे बाद में आपको इसके बारे में और जादा जानकरी दूँगा तो इस पोस्ट को जरुर पूरा पढ़े | और अगर आपको हमारे पोस्ट बढ़िया लगे तो आप इस वेबसाइट को जरुर शेयर करें अपने दोस्तों के साथ |

Digital Marketing क्या है?

Digital Marketing के अंदर वेबसाइट बनाना, YouTube पर काम करना और जितने भी इन्टरनेट पर प्लात्फोर्म है उन पर कम करके पैसा कमाना ही Digital Marketing कहलाता है | तो अगर आप सभी लोग भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट में में आपको इसके बारे में भी जानकारी दे दूँगा |

तो अगर आप Digital Marketing सीखना चाहते हो | तो यह सिखने के लिए आपको एक भी पैसा लगाने की जरुरत नही होती ये आप YouTube पर जाकर सीख सकते हो | या आप हमारे चैनल Tech Bhavesh पर जाकर देख सकते हो हम रोजाना हमारी इस वेबसाइट पर इसी टोपिक से जुडी जानकरी देते है |

क्या Digital Marketing से पैसा कमा सकते है?

अब दोस्तों आप सभी के दिमाग में एक सवाल होगा की क्या हम Digital Marketing से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हे तो जिहा दोस्तों आप बिलकुल कमा सकते हो अगर आप में जूनून है तो आप किसी भी प्लेटफोर्म से पैसा कमा सकते हो |

Digital Marketing में चाहे आपकी कोई वेबसाइट हो या आपका कोई चैनल हो उस्सको आप एड्स लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो | जैसा की आपने बहोत सारी वेबसाइट पर देखा होगा | की उन सारी वेबसाइट पर एड्स लगे होते हे | तप उनी एड्स का आप पैसा कमा सकते हो |

तो इसी तरीके से जब आप अपनी वेबसाइट बनाओगे तो उस वेबसाइट पर आप एडवर्टाइजमेंट लगाकर ऑनलाइन पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो | आज के टाइम पर कोई भी चीज जब आप गूगल पर सर्च करते हो तो आपको हजारों वेबसाइट दिखती है और उन सारी वेबसाइट पर आपको एडवर्टाइजमेंट भी देखते हैं तो वह सारे एडवर्टाइजमेंट के जरिए ही पैसा कमाते हैं |

 वेबसाइट से यूट्यूब चैनल से और वह भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने के बहुत सारे मेथड होते हैं जो कि मैं आपको आने वाले आर्टिकल में बताऊंगा |

क्या Free वेबसाइट बनाया जा सकता हे ?

इतना तो आपने पढ़ लिया अब आपके दिमाग में एक ही सवाल आ रहा होगा कि क्या आप अपनी एक फ्री वेबसाइट बनाकर कुछ वेबसाइट के जरिए पैसा कमा सकते हैं ? तो चाहिए इसके बारे में भी मैं आपको जानकारी देता हूं |  जी हां दोस्तों आप अपनी एक फ्री वेबसाइट बनाकर बिल्कुल पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो | दोस्तों आपको जिस भी टॉपिक के बारे में जानकारी है नॉलेज है |

उस टॉपिक से रिलेटेड आप अपनी वेबसाइट को शुरू कर सकते हो और वेबसाइट को शुरू करने के बाद आप उस पर कांटेक्ट डालोगे अपना आर्टिकल के रूप में जिस तरीके से  आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो | उसी तरीके से आपको अपनी वेबसाइट पर भी आर्टिकल डालना होगा |

जब आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल डालोगे और गूगल से आपकी वेबसाइट पर लोग आना स्टार्ट हो जाएंगे उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग एडवर्टाइजमेंट लगा कर पैसा कमाना अपनी वेबसाइट से स्टार्ट कर सकते हो | 

Digital Marketer कैसे बने?

अब दोस्तों आप यही सोच रहे होंगे कि मैंने आपको या तो बताया ही नहीं Digital Marketer Kaise Bane? तो चलिए अब मैं आपको सारा समझाता हूं कि ऊपर इतने टॉपिक मैंने आपको पहले क्यों समझा है |

Digital Marketer Kaise Bane

देखिए जब आप ऑनलाइन फील्ड में अपनी वेबसाइट को बनाओगे या फिर अपने यूट्यूब चैनल के बनाओगे तो उस टाइम पर जब आप पॉपुलर हो जाओगे उस फील्ड में याद की वेबसाइट पॉपुलर हो जाएगी तो कुछ समय  आपको बहुत सारे लोग जानने लग जाएंगे तो आप एक  डिजिटल मार्केटर ही कह लाओगे |

यानी कि अगर आप एक वेबसाइट बनाते हो उस वेबसाइट को आप  पॉपुलर करा लेते हो और उस व्यक्ति के जरिए आप पैसा कमाना भी स्टार्ट कर देते हो तो ऐसे में आप एक डिजिटल मार्केटर ही कहलाओगे |

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में दोस्तों मैंने आपको बताया Digital Marketer Kaise Bane  अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप जरूर इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो कि डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हैं | और अगर आपको अभी भी कोई टॉपिक समझ में नहीं आया हो तो जरूर आप ही से कमेंट करके बताएं हम आपका कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे |

आज के आर्टिकल में दोस्तों बस इतना ही अगर आप चाहते हो हम किसी और टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिखे तो वह आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं तो चलिए अब हम मिलते हैं एक और नया आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद |