Best 5 Blogging Topic Ideas In 2020 न्यू ब्लॉगर के लिए

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Best 5 Blogging Topic Ideas एक न्यू ब्लॉगर के लिए | अगर आप भी एक स्टूडेंट हो आप नए-नए ब्लॉगिंग के फील्ड में आए हो| और अगर आप चाहते हो कि आप अपना एक वेबसाइट शुरू करें एक नया ब्लॉग शुरू करें तो इसके लिए सबसे पहला जो हमारा प्रॉब्लम होता है वह यह होता है | कि हम किस टॉपिक पर हमारा ब्लॉग वेबसाइट को स्टार्ट करें |

क्योंकि दोस्तों अगर हम एक सही टॉपिक को सेलेक्ट नहीं करेंगे तो उसके वजह से हमें आगे बहुत सारी प्रॉब्लम हो सकती है | जैसे कि एक समय के बाद जब आप अपनी वेबसाइट आर्टिकल लिखोगे तो अगर सही टॉपिक डिसाइड नहीं करोगे तो आपको ब्लॉग पोस्ट के आईडिया नहीं आएंगे कि अब आपको आगे किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है |

Latest Post

New Blogger Ke Liye Best Affiliate Program की पूरी लिस्ट

Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai? Full Details

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप को Best 5 Blogging Topic Ideas. देने वाला हूं जिन पर कि आप अपनी वेबसाइट को स्टार्ट कर सकते हैं आपको इन टॉपिक पर ज्यादा कांटेक्ट डालने की जरूरत नहीं है साथ ही साथ आपको यहां पर ज्यादा SEO नहीं करना पड़ेगा| मिनिमम कंटेंट एंड मिनिमम SEO के साथ आप अपनी वेबसाइट को आसानी से Rank करवा लोगे |

Best 5 Blogging Topic Ideas For New Bloggers

अपनी वेबसाइट के टॉपिक को या फिर वेबसाइट के Niche और डिसाइड करने में बहुत सारे नए नए ब्लॉगर को प्रॉब्लम होती है| कि आखिर किस टॉपिक पर वेबसाइट को स्टार्ट किया जाए तो आज इस आर्टिकल को जरूर आप ध्यान से पढ़ना मैं आपको प्रॉफिटेबल Best 5 Blogging Topic Ideas देने वाला हूं जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट हो सकते हैं |

अगर आप लोग इनके फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते हो| तो इन सभी टॉपिक पर आप अपना वेबसाइट स्टार्ट कर सकते हो| इन टॉपिक पर जब आप अपना वेबसाइट बनाओगे तो उस वेबसाइट को आप गूगल Ads के साथ भी मोनेटाइज कर सकते हो और Blog की मदद से पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो |

Best 5 Blogging Topic Ideas

#1. WhatsApp Group Links

पहला जो हमारा ब्लॉक टॉपिक आईडिया आता है वह आता है व्हाट्सएप ग्रुप लिंक का ब्लॉग बनाना| दोस्तों आज के टाइम पर करोड़ों लोग गूगल पर सर्च करते हैं अपनी अपनी कैटेगरी का कोटिंग व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक को | तो इस टॉपिक पर आप अपना एक Blog Website स्टार्ट कर सकते हो |

इस तरह की की वेबसाइट पर आपको ज्यादा Content डालने की जरूरत नहीं है| जो पहले से ही गूगल पर व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक अवेलेबल है Same Link को आप अपनी वेबसाइट पर प्रोवाइड करा सकते हो|

#2. Job Website

दूसरा जो हमारा ब्लॉक टॉपिक आइडिया आता है वह आता है Job वेबसाइट बनाना| आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि गूगल पर गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड बहुत सारी चीजें सर्च करते रहते हैं जब भी कोई नई वैकेंसी आती है|तो उस से रिलेटेड बहुत सारे गूगल से सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि उस वैकेंसी का टाइम टेबल उस वैकेंसी के एडमिट कार्ड उस वैकेंसी का रिजल्ट कब आएगा उस वैकेंसी का सिलेबस क्या है | 

इस तरीके के बहुत सारे कीवर्ड गूगल पर सर्च किए जाते हैं तो जॉब साइट में बहुत ज्यादा करियर है और इसका Earnings पोटेंशियल भी बहुत ज्यादा है | इस तरह की की वेबसाइट भी आप सभी लोग बना सकते हो अगर आपको बनाना नहीं आता है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हो हम आपको पूरी जानकारी दे देंगे|

#3. Lyrics Website

तीसरा जो हमारा ब्लॉक टॉपिक का आईडिया आता है  वह आता है Lyrics Website. आपने भी कभी ना कभी गूगल पर अपने मनपसंद गाने के या फिर मन पसंद गीत के लिरिक्स को सर्च किया होगा|  तो इसी तरह की की वेबसाइट आप बनाकर अच्छा खासा ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हो |

लिरिक्स वेबसाइट में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है सिर्फ जो गाने के लिरिक्स लिरिक्स को आपको डालना होता है और बहुत कम कांटेक्ट आपको डालने की जरूरत होती है|

#4. Gaming Website

चौथा जो हमारा ब्लॉक टॉपिक आईडी आता है वह आता है एक Game वेबसाइट को बनाना| जैसा कि आपको पता होगा कि आज के टाइम पर बहुत ज्यादा लोग Gaming में इंटरेस्ट रखते हैं | सभी नए नए गेम आते हैं उन गेम से रिलेटेड बहुत सारे कीबोर्ड गूगल पर सर्च किए जाते हैं |

Related Post

Blogging Me Career Kaise Banaye? क्या इसमें कमाई है ?

Digital Marketer Kaise Bane? जानिए पूरी जानकरी In Hindi

तो अगर आपको गेमिंग में अच्छा खासा नॉलेज है तो आप इस चैनल की वेबसाइट बना सकते हो इसमें गेम के नए-नए मिशन किस तरीके से पार करें जैसे कि वर्ड होते हैं गेम को किस तरीके से डाउनलोड करें किस तरीके से पहले इस तरीके के बहुत सारे अलग-अलग Keyword होते हैं| जिन पर आप काम कर सकते हो |

#5. Product Review 

पांचवा जो हमारा ब्लॉक टॉपिक आईडिया आता है वह आता है प्रोडक्ट रिव्यू से रिलेटेड वेबसाइट बनाना|आज के टाइम पर सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग तो करते ही हैं तो इससे पहले लोग गूगल पर उस प्रोडक्ट का रिव्यू देखते हैं तो अगर आपको अपनी कैटेगरी के अकॉर्डिंग अच्छे प्रोडक्ट की जानकारी है | तो उन प्रोडक्ट के रिव्यु से रिलेटेड आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो |

इस तरह की वेबसाइट में आप दमदार Earnings कर सकते हो| प्रोडक्ट रिव्यू के साथ आप अपना उस प्रोडक्ट का Affiliate Link भी लगा सकते हो जिससे कि आप बढ़िया पैसा कमा सकते हो|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको Best 5 Blogging Topic Ideas. के बारे में बताया अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अगर आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं धन्यवाद | 

7 thoughts on “Best 5 Blogging Topic Ideas In 2020 न्यू ब्लॉगर के लिए”

Leave a Comment